Translate

रोहित

                    😉रोहित उर्फ़ तहिरो😎
क्या लिखूँ....अल्फाज नहीं मिल रहे....लगता है मेरी कलम को भी ठण्ड के दिनों में ठण्ड लग गई है,मगर का करें जब लिखना अपने जिगरी लंगोटिया यार के लिए हो तो ठण्ड की ऐसी की तैसी..........
हम तो भाई आंगन बाड़ी के यार हैं मुझे आज भी वो दिन याद है जब में कक्षा 3 में पड़ता था।एक दिन एक छोटा बच्चा जो 4 किलास पास कर चुका था हमारे इस्कूल आया। उस बच्चे ने एक बात कही अपनी मम्मी से जो मैं नहीं भूल सकता और उस एक बात के कारन हमारा याराना आज तक सलामत है हमें बात करने के लिए कोई कारन नहीं चाहिए पड़ता है वो उस दिन की बात"""मुझे छोटू की क्लास में पड़ना है""""
बस फिर क्या वो अपनी मम्मी के सामने रोया और फिर मेरी ही किलास में बैठ गया।
उसे मार भी पड़ी मगर उसकी ये जिद """मुझे छोटू की किलास में पड़ना है """के आंगे सब झुक गये।। बस फिर हमारी जोड़ी जम गई और 5 रूपये की केसेट लाते और फिल्म देखते दूसरे दिन वापस कर आते😁😁😁
क्रिकेट की बात करें तो भाई अपनी टीम में छोटू होगा ओपनिंग छोटू और मैच चाहे हारे या जीते।।
हार गये तो साला आज का दिन ही ख़राब है और जीत गये तो छोटू कमाल कर दिया""""😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
हमारे बीच गलतफहमियां भी हुयी मगर दोस्त से दूर रहा नहीं गया और फिर मिल गये हमारी यारी को पौधों की तरह पानी मिल गया और मशीन की तरह चल पड़ी।।।😎
का कहे इनका प्रिय शब्द है """चचेड़ा"""" जो इनकी जुबान पर जचता है गाली भी इनकी यही है अबै हम एक दें सो चचेड़ जेहो।।
इनने बुक भी लिखी मगर कह रहे है छोटू घर आना फिर बताबू।।।
अब बस यार...रुलायगा पगले...😅
तो भाई ख़तम करते है इनके प्रिय शब्द से....जोर से बोलो जय चचेड़ा की....।।।
सोमिल जैन " सोमू"
😍😍😍😍

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ