Translate

अनिकेत

                😄अनिकेत उर्फ़ अनी🙋🙋🙋
जिंदाबाद जिंदाबाद जिन्दाबाद.......नेता जी जिंदाबाद।।।
अभ हम अपने ऐसे मित्र की बात कर रहे हैं जिनकी पहुँच उपर तक है....उपर मतलब बड़े बड़े नेताओं तक.आपने क्या सोचा.....ऐसा सोचना भी मत😟।
इनका मानना है की पढाई में बिलकुल भी सार नहीं हैं इनकी मम्मी कहती हैं की बेटा कलेक्टर बनेगा मगर बेटा तो चूले में जा रय😂😂😂😂😂
मगर इनके जबाबों के हम कायल है उनकी ही भाषा में सुनियेगा "कलेक्टर किसको बनना है हमें तो वो बनना है जब कलेक्टर भी हमाय आगे पीछे घूमे"""""😀😀
 इनको गुस्सा बहुत आता है मतलब मिस मिसी ज्यादा छुटत है...चाहे क्रिकेट हो या कोई भी काम जो इनके अनुकूल न हो बस इनकी मिस मिसी शुरू।।।।


हमाई दोस्ती सबसे ज्यादा इन्ही से रही है काहे की जब भी हम घर पहुँचत हैं इनके घर अवश्य जाते हैं।
भिया बड़े नेक दिल इन्सान है हर काम में चाहे वो पैसो को हो या आशिकी का।।।।।
लगता है अब हमें बहुत सुनने मिलेगी।
आगे कहे तो इनका और हमारा किस्सा बहुत प्रसिद्ध है।  जब इनने हमाई मुंडी के पास पेन मारा था और हमाई
मुंडी की कुण्डी खुल गई थी और खून भी कम नहीं बहा था।
उस  दिन और इनके घर वाले भी लड़ लिए थे।।।।।
मगर फिर क्या दोस्ती इतनी कच्ची थोड़ी थी हमारी हम फिर मिल गये और कुछ दिनों में ऐसा हो गया की भाई सोमिल कंहा मिलेगा तो या रोहित या अनिकेत बस।।।
लगता है उस दिन हमारा खून का रिश्ता हो गया था जिस दिन हमाओ खून गिरो।
आज भी हम उनसे पूछते हैं की मारी गलती का थी?????????????????????
खैर बंदा मस्त जबरदस्त दोस्ती पे झुकता है
 हम जानते है की वो काँग्रेस वाला है और मैं मोदी को सपोर्ट करता हूँ मगर हम दोस्ती और राजनीति को मिक्स नहीं करते यही अनी भिया की स्टायल है।
जे तो रही अनिकेत की बात अब हम बहुत सीरियस बात कह रहे हैं ।
जब मैं घर पर आता हूँ तो चाची(अनी की मम्मी)तुम्हें बहुत डांटती है शायद मेरे कारन  उनका कहना है की वो देखो छोटू घर से बाहर निकल गया कितनी तरक्की कर रहा है,कछु सीखो छोटू से,बाहर रहोगे तब पता पड़ेगा??
आज मैं चाची से कहना चाहता हूँ की मुझसे बड़ा ज्यादा होशियार बेटा तो आपका है चाची क्योकि वो कमसे कम आपके पास तो है आपकी नज़रों के सामने तो है वो भले ही कुछ न हो मगर एक अच्छा बेटा तो है भले ही आपका कहा न सुने मगर आपको छोड़कर तो नहीं जाता कंही।।।
चाची वो आपकी फिक्र करता है बस बताता बस मुझे है और अपने बच्चे को तो एक माँ ही समझ सकती है😂।
आपसे विनती है की आप मेरा नाम लेकर उसे डांटा मत करो क्योंकि वो मुझसे भी महान है।।।।
बाकी अब आगे लिखा तो रोने लग जाऊंगा ....इसलिए अब ख़तम करता हूँ।।।।

सोमिल जैन सोमू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ