Translate

😀😀BMW वाले शाश्वत भिया 🙏💪😎😍😍😘😲❤️💪🙏





हमारे एक और अभिन्न मित्र जिनके साथ 9 साल पूरे होने वाले है 
 bmw का मतबल बड़ामलहरा से भिया बिलोंग करते हैं।

हमारी दोस्ती की शुरुआत सिद्धायतन से हुयी और छठी किलास में😍😍😍😍😍😍😍😍
और परसेंट भी एक ही बनी जो हमें आज भी याद है  """"""64.5""""मात्र😎😎😎😎😎😀😀

सातवीं कक्षा में इनसे हमाई ऐसी लड़ाई हुयी इनसे की फिर उसके बाद कभी भी लड़ाई ही नहीं हुयी.........दिल माना नहीं और हम फिर साथ हो गये....और अभी तक ये लास्ट लड़ाई थी
अब के करें..।।।।......
उ गाना सुने हो...दिल है कि मानता नहीं"""""!बस जो भी है वही है😉😉😊😊😊😊😊😊😊


हमारी होस्टल से तनक ही दूरी पर इनका घर है जब देखो जब घर पहुँच जाते और एक बार हम भी इनके घर गये है और रुके भी हैं

मगर  मजे की बात ये है कि अब जब से स्मारक आये हैं इनका घर आना जाना कम हो गया है😉😉😊😛😛😛😛😛😛😛😛👲😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

रूम पार्टनर तो हम बहुत बार रहे इनके साथ जो की अद्भुत  अनुभव था



काफी कुछ सीखने को मिला हमें इनसे जैसे लोगो को कनवेंस कैसे करें......मुश्किलों को आसानी से कैसे सुलझाएं और क्रिकेट में भी खेलने के सुझाव इनसे हमने सीखे.......
और सबसे बड़ी सीख जो हमें इनसे मिली या इसे प्रेरणा कहें...कोई भी मुश्किल हो मुसीबत हो शांति से सोल्व करो और सोल्व करके उसके बारे में बिलकुल मत सोचो....क्योंकि मुसीबत हिस्सा हैं जिन्दगी का और वो तुमसे बड़ी नहीं हैं....

इसलिए मुझे कोई भी बात शेयर करनी हो तो इनसे करते हैं या इनके प्रिय मित्र....नयन भिया से😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍







9 साल से हम इनको देख रहे हैं मगर इनमे मोटे होने के गुण अभी भी नहीं दिखे.......


""""बोलते हैं बेटा हम फिट हैं"""""""""""""

सबसे ज्यादा गाने सुनने का शौक इनको कनिष्ठ में लगा था.......जो अभी तक है मगर अब गाना गाते भी कमाल का हैं

आवाज भी अजब गजब है जब गाते हैं तो लगता है अरिजीत सिंग को सिंग करके फ़ैल कर दे।।

बाक़ी सोने में ये पता नहीं कित्ते रिकॉर्ड बना चुके हैं ये उन्हें भी याद नहीं और हमें भी याद नहीं है।।

पढाई का इनका नहीं पता....ये कब कैसे करते हैं मगर परसेंट देखकर तो घरवाले भी यकीन नहीं करेंगे कि मोड़ा इत्ता भी पड़ता है😎😎😎😎😎




खास क्वालिटी इनकी राइटिंग जबरदस्त जोरदार है जो इनकी परसेंट अच्छी आने का महत्त्वपूर्ण कारण है.....😀😀😀😀😀😀😀😉😉😉😉







जस्ट आप फोटो देख रहें हैं वो इनको मिले अवार्ड्स की हैं
क्रिकेट में एक ही बार में तीन चार अवार्ड्स ले गये
स्मारक में एकमेव बंदा जिसकी गुगली में सबके गोल हो गये विकेट बस जे ही हैं हमका तो समझ में नहीं आता कि बोल करते हैं या मजाक सी करते हैं।। शायद मजाक करते हुए बोल करते हैं😀😀

भिया को कल की टेंसन नहीं है मगर इनक सेट सब है कब क्या करना है😎😎😎😎😎

दरअसल,,,असल बात तो ये है कि आजकल इनसे हमाई बहुत जमती है क्योंकि इनको भी कविता पड़ने सुनने में मजा आता है और हमका भी...

और फिर ये हमें समझाते भी रहते हैं
इनका प्रिय शब्द जो हमे कई बार सुनने को मिला हमारे लिए ही है""""""""ढोर हो का"""""

हम भी कह देते हैं """हाँ हैं""" बस फिर इनसे हमें कुछ नया सीखने मिला जाता😀😀😀😀😀

इसी साल की बात है भिया बोले एक दिन हमको

"""'चलो चाय पीने चलते है"""
उ दिन का गये चाय पीने.....फिर कभी तुम फिर कभी हम.......
                      इस प्रकार हमारा  चायों का सिलसिला चल पड़ा।।।।

रौब तो इनका इतना हैं कि एक शेर छोड़ते हैं हम इनके लिए.......

पहुँचे तो बताना....



झुका दे जमाना हमको ज़माने में इतनी दम नहीं।

  हमसे है जमाना साहिब.....  ज़माने से हम नहीं.।
 
                                      सोमिल जैन """सोमू"""







एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

अपनी राय अवश्य दें