Translate

उड़ान एक परिंदे की review #5 #6

हमारे परम मित्र कहे जाने वाले सोमिल जैन "सोमू"  द्वारा लिखी "उड़ान" कहने को तो बस एक किताब है पर यह वास्तव में उसके जीवन की एक नई उड़ान है ।औऱ भी ना जाने कितने लोगों को उड़ान भरने  के लिए नई सोच नए पंख देगी ।।कुछ वर्षों से सोमिल से दूर रहकर अनजान हो गया था पर उस अंजानेपन को कुछ इस किताब ने खत्म कर दिया । बहुत मुश्किल होता है अपने अहसासों को कलम के द्वारा एक कोरे कागज पर उतार पाना पर लेखक महोदय ने ये काम बखूबी "उड़ान" के रूप में कर दिखाया ।। किताब में मुझे न जाने कितने लेखकों की सूरत नज़र आई जिनसे सोमिल अपनी उड़ान में रूह ब रूह हुए ।सरल शब्दों में सहजता से न जाने कितने लोगों की अनजानी कहानी सोमिल ने अपने तजुर्बात कह डाली ।।  दुआ करता हूँ इस उड़ान की मंजिल तरक्की हो ।। चंद शब्दों में कहूँ तो लाज़बाब ।। तुम्हे तुम्हारी पहली उड़ान मुबारक....


 

भाई सोमिल जैन "सोमू" द्वारा लिखी "उड़ान" को पढ़ते वक्त ऐसा लग रहा था जैसे किसी प्रसिद्ध उपन्यासकार का उपन्यास पढ़ रहा हूँ। और स्टोरी का क्या कहना। ऐसा लग रहा था कि इस स्टोरी के कुछ seen अपनी लाइफ में घटित हो चुके है और कुछ  seen अपनी लाइफ में घटित होने वाले है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ