Translate

मदद के लिए आगे आया मोहनखेड़ा जैन तीर्थ, बनाया कोविड केयर सेंटर

मदद के लिए आगे आया मोहनखेड़ा जैन तीर्थ, बनाया कोविड केयर सेंटर


इतिहास के लिए विख्यात रहे धार जिले की सरदारपुर तहसील के मोहनखेड़ा में श्वेतांबर जैन समाज का एक ऐसा महातीर्थ विकसित हुआ है जो देश और दुनिया में ख्यात हो चुका है। दादा श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहब की तीर्थ नगरी मानवसेवा का भी तीर्थ बन चुकी है। धार के मोहनखेड़ा का जैन तीर्थ पीड़ित मानवता की सेवा का इस कोरोना कॉल में अनुपम उदाहरण बन रहा है।

संत ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी महाराज की प्रेरणा से प्रारम्भ हुए  #COVID19 केयर सेंटर में मरीजों की देखभाल की जा रही है।

कोरोना महामारी (Corona) के इस विश्व व्यापी संकट में लोग समाज सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। धार में प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल मोहनखेड़ा ट्रस्ट ने कोरोना पीड़ितों के लिए एक कोविड केयर सेंटर (Covid care centre) बनाया है. इसमें इलाज से लेकर घर के खाने जैसी सारी सुविधाएं हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर अब दवा और डाइट के साथ ही प्रार्थना भी की जा रही है। ये सिर्फ तीन दिन में तैयार किया गया है

300 बेड के इस अस्पताल में मरीजों को भोजन, नाश्ता, दूध फल मोहनखेडा तीर्थ की ओर से ही दिया जाएगा। साथ ही यहाँ भर्ती होने वाले मरीजों के लिये योग और प्राणायाम की व्यवस्था भी की गई है। संत ऋषभचंद्र महाराज का कहना है देश कोरोना संकटकाल से गुजर रहा है।लोग परेशान हैं इसलिए उन्होंने 300 बेड का अस्पताल बनवाया है जिसमें मरीजों को सभी प्रकार की सेवाएं निशुल्क मिलेंगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ